Main rahoon ya na rahoon bas itna hai tumse kehna lyrics By emraan hashmi
Singer(s)- Armaan Mallik
Music by- Amaal Mallik
Lyrics by- Rashmi Virag
Music Label- T Series Video by- Amit Sharma
Featuring- Emraan Hashmi & Esha Gupta
Bas itna hai tumse kehna
Main rahoon ya na rahoon hindi lyrics
मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझमे बाक़ी रहना
मुझे नींद आये जो आखिरी
तुम खाबो में आते रहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझमें बाकी रहना
किसी रोज़ बारिश जो आये
समझ लेना बूंदो में मैं हु
सुबह धुप तुमको सताए
समज लेना किरणों में मैं हु
किसी रोज़ बारिश जो आये
समज लेना बूंदो में मैं हु
सुबह धुप तुमको सताए
समज लेना किरणों में मैं हु
कुछ कहूँ या न कहूँ
तुम मुझको सदा सुनते रहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
हवाओं में लिपटा हुवा मैं
गुज़र जाऊँगा तुमको छू के
अगर मैं हो तो रोक लेना
ठहर जाऊँगा इन लबो पे
हवाओं में लिपटा हुवा मैं
गुज़र जाऊँगा तुमको छू के
अगर मैं हू तो रोक लेना
ठहर जाऊँगा इन लबो पे
मैं दिखूं या ना दिखूं
तुम मुझको महसूस करना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहनाx2
0 Comments