टिप-टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Pani) Lyrics in Hndi font

टिप-टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Pani)
   फिल्म - मोहरा (Mohra)
   संगीत - उदित नारायण, अलका यागनिक

टिप-टिप बरसा पानी - 2 पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई

तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तुम ही बताओ साजन मैं क्या करू

नाम तेरा मेरे लबों पे आया था - 2
हो मैने बहाने से तुम्हे बुलाया था
झूम कर आ गया सावन मैं क्या करू

टिप-टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तुम ही बताओ साजन मैं क्या करू

डूबा  दरिया में खड़ा मैं साहिल पर - 2
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली इसी यह पागल पवन मैं क्या करू

टिप-टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में जो तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो छ गया मुझपे दीवानापन

मेरे बस में नही मेरा मन मैं क्या करू

Post a Comment

0 Comments