Yahin Hoon Main Lyrics ; This song is sung by Ayushmann Khurrana .Music composed by Rochak Kohli featuring Ayushmann and Yami Gautam.
Yahin Hoon Main Lyrics © T-Series
Yahin Hoon Main Lyrics © T-Series
Singer: Ayushmann KhurranaMusic: Rochak Kohli
Lyrics: Gautam Govind Sharma, Gurpreet Saini, Ayushmann Khurrana, Rochak Kohli
Music Label: T-Series
मैं खोया तो ढूंढने आइयो
चुपके से इक ख्वाब में जाइयो
होंठों की साध से मुझे बुलैयो
यहीं हूँ मैं x2
कहीं न गया तुझे छोड़ के मैं
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तोह ओढ़ के मैं
हंसना तू मेरी हंसी
करना वो ज़िद्द कभी
अनजानी उन्ही अदाओं से
आँखें मूँद कर कभी
जी लेना तू ख्वाब सभी
लिए जो थे मेरी बाहों में
जब याद में मेरा नाम le
तेरे बोल बन जाऊँगा
बहाने से तेरे लब छू लूँगा
ना होके भी हो जाऊँगा
कहने दिल की बात तू आइयो
आँखों से फिर सब कह जाइयो
मेरे अनसुने गीत तू गाइयो
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
कहीं न गया तुझे छोड़ के मै
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तो ओढ़ के मैं
दूरियां जितनी हो , हो जाने दे
फासले ना रहे
मंज़िलें मिल जाएँ
जो भी खो जाने दे
रास्ते संग चलें
जब रात कोई न ढले
सुबह मैं बन जाऊँगा
बहाने से तेरे लब छू लूँगा
ना होके भी हो जाऊँगा
तन्हाई में ना घबराइयो
मिलने इक लम्हे तू आइयो
उस लम्हे में ठहर सा जाइयो
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं x2
कहीं न गया तुझे छोड़ के मैं
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तोह ओढ़ के मैं
Lyrics: Gautam Govind Sharma, Gurpreet Saini, Ayushmann Khurrana, Rochak Kohli
Music Label: T-Series
Yahin Hoon Main Lyrics
मैं खोया तो ढूंढने आइयो
चुपके से इक ख्वाब में जाइयो
होंठों की साध से मुझे बुलैयो
यहीं हूँ मैं x2
कहीं न गया तुझे छोड़ के मैं
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तोह ओढ़ के मैं
हंसना तू मेरी हंसी
करना वो ज़िद्द कभी
अनजानी उन्ही अदाओं से
आँखें मूँद कर कभी
जी लेना तू ख्वाब सभी
लिए जो थे मेरी बाहों में
जब याद में मेरा नाम le
तेरे बोल बन जाऊँगा
बहाने से तेरे लब छू लूँगा
ना होके भी हो जाऊँगा
कहने दिल की बात तू आइयो
आँखों से फिर सब कह जाइयो
मेरे अनसुने गीत तू गाइयो
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
कहीं न गया तुझे छोड़ के मै
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तो ओढ़ के मैं
दूरियां जितनी हो , हो जाने दे
फासले ना रहे
मंज़िलें मिल जाएँ
जो भी खो जाने दे
रास्ते संग चलें
जब रात कोई न ढले
सुबह मैं बन जाऊँगा
बहाने से तेरे लब छू लूँगा
ना होके भी हो जाऊँगा
तन्हाई में ना घबराइयो
मिलने इक लम्हे तू आइयो
उस लम्हे में ठहर सा जाइयो
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं x2
कहीं न गया तुझे छोड़ के मैं
यहीं हूँ मैं
यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तोह ओढ़ के मैं
0 Comments